शाउणी मेले में संस्कृति की झलक

समापन समारोह में समाज सेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

कुल्लू -जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती लगवैली के बागन में दो दिवसीय शाउणी मेला संपन्न हो गया है। यह मेला देवता अजय पाल और माता फुंगणी के सम्मान में मनाया गया। इस मेले के समापन समारोह में समाज सेवी सुभाष चंद्र शर्मा  बतौर मुख्यातिथि पधारे और मेले का विधिवत रूप से समापन किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति का प्रतीक हंै और मेले समाज में अपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और मेल मिलाप बढ़ता है, जिसके चलते इस तरह के मेले और त्योहारों का संरक्षण करना आवश्यक है। उन्होंने मेले के आयोजन के लिए स्थानीय लोगों को बधाई दी और आयोजकों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने मेले की पुरानी परंपरा को कायम रखा है और मेले में यहां की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली है। इस मौके पर लोक कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी और उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। इस मेले का आयोजन मंदिर कमेटी बागन और युवक मंडल द्वारा किया गया। देवता अजयपाल देवता कमेटी के प्रधान अनूप राम,  उपप्रधान कालटू राम, सचिव प्रेम सिंह, सदस्य देवी राज,  नूप राम, वेद प्रकाश, विशन दास, बसंत सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे।