शाट सब्जी मंडी में कारोबार को हां

भुंतर -जिला कुल्लू की शाट सब्जी मंडी में कृषि उत्पादक संगठनों को भी कारोबार करने के लिए जगह मार्केट बोर्ड ने उपलब्ध करवाई है। किसानों-बागबानों द्वारा गठित की गई दि हिम ग्रामीण कृषि एवं मार्केटिंग सोसायटी को मिली एक दुकान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। लिहाजा, इसके माध्यम से किसान-बागबान अब अपने उत्पादों को बाहरी राज्यों तक पहुंचा पाएंगे।  नाबार्ड द्वारा जिला कुल्लू में करीब आधा दर्जन कृषि उत्पादक समूहों का गठन हाल ही में किया गया है, जो किसानों को कृषि बागबानी के बारे में जागरूक करने के साथ मार्केटिंग के विकल्प भी प्रदान करते हैं। इन समूहों को अब नाबार्ड ने प्रदेश मार्केट बोर्ड के सहयोग से जिला भर की सब्जी मंडियों में भी जगह उपलब्ध करवाने की पहल की है और मार्केट बोर्ड ने भी इन्हें हरी झंडी दिखाई है। गुरुवार को कुल्लू जिला के दौरे पर पहुंचे मुख्य महाप्रबंधक निलय डी कपूर ने शाट में किसानों-बागबानों से मुलाकात की तो साथ ही उक्त नई दुकान का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ नाबार्ड की एचपीआरओ रितु वर्मा, कुल्लू के डीडीएम ऋषभ ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे, तो मार्केट समिति कुल्लू के सचिव सुशील गुलेरिया व बैंकों के अधिकारी तथा सोसायटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने इस मौके पर बताया कि प्रदेश भर में कृषि उत्पादक समूहों का गठन नाबार्ड के सौजन्य से किया गया है। इन समूहों के माध्यम से किसानों को एकजुट करवाया जा रहा है तो इन्हंे कृषि की आधुनिक तकनीकों से रू-ब-रू करवाने के साथ मार्केटिंग के विकल्प पैदा करने के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हंै। उन्होंने बताया कि हर एफपीओ के साथ करीब 200 से 300 किसान बागबानों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि कुल्लू में जल्द ही अन्य समूहों का भी गठन किया जाएगा। उधर, एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया व सोसायटी के प्रतिनिधियों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। बता दें कि नाबार्ड की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए मुख्य महाप्रबंधक कुल्लू जिला के दौरे पर पहुंचे हैं। शुक्रवार को वह मनाली क्षेत्र का दौरा करेंगे तो कुल्लू में नाबार्ड के साथ मिलकर कार्य कर रही संस्थाओं के साथ भी बैठक करेंगे। बहरहाल, शॉट सब्जी मंडी में किसानों-बागबानों के संगठन को भी कारोबार के लिए जगह मिली है।