शिक्षा मंत्री ने किया कुठाड़ स्कूल के प्रशासनिक एवं कला खंड का उदघाट्न

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

चंडी –शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ में 1.86 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्रशासनिक एवं कला खंड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  राजीव सहजल भी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने इससे पूर्व विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  मंत्री की उपस्थिति में कसौली जोन के छात्रों की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी समापन किया। प्रतियोगिता में 29 स्कूलों के 437 खिलाडि़यों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वहीं दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान प्रदेश सरकार के समय में हुए विकास का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने शिवांचल यूथ क्लब कुठाड़ को अपनी ऐच्छिक निधि से 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

ये रहे विजेता…

कसौली जोन के छात्रों की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में चामियां ने सुल्तानपुर, वालीबाल में एनपीएस परवाणू ने  देलगी, बैडमिंटन में गोयला ने एनपीएस परवाणू, खो-खो में देलगी ने देवठी तथा कुश्ती में पट्टा महलोग ने जाबली को पराजित किया। मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कसौली पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ दूसरे स्थान पर रहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App