शिमला…आज बारिश को रहें तैयार

 विभाग की चेतावनी, 18 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

शिमला -जिला शिमला में मानसून फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला के कुछ स्थानों पर मंगलवार को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला मंे 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान जिला शिमला के अनेक स्थानों पर बारिश होगी। जिला शिमला में सोमवार को भी मौसम के मिजाज कड़े बने रहे। जिला के अधिकांश क्षेेत्रों में दिन भर घनघोर धुंध घिरी रही। शिमला में दोपहर बाद हल्की बारिश भी हुई, मगर शाम के समय शिमला में झमाझम बारिश भी हुई। मौैसम खराब रहने से शिमला के अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट आई है। अधिकतम तापमान मेंं दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। बीते रविवार रात को भी जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश हुई है। रोहडू के खदराड़ा में सबसे अधिक 20 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा कोटखाई में 15, शिमला में 9.0, रामपुर में 7.0 और कुफरी में 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश होने से शिमला के अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालंाकि मौसम विभाग ने जिला शिमला में सोमवार को भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की थी, मगर विभाग की चेतावनी स्टीक नहीं बैठ पाई है। जिला शिमला में मानसून के दौरान अभी तक सामान्य से कम बारिश आंकी जा रही है, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगर स्टीक बैठता है तो आगामी दिनों के दौरान जिला शिमला मंे भारी बारिश हो सकती है।

जिला में कमजोर चल रहा मानसून

जिला शिमला में मानसून कमजोर चल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के अधिकतर क्षेत्रों मंंे मानसून कमजोर चल  रहा है, मगर विभाग द्वारा आगामी दिनों के दौरान मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।