शिमला…फिर लौटेगा बारिश का डर

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

जिला में 24 अगस्त से फिर रफ्तार पकड़ सकता है मानसून, मौसम विभाग ने जताई संभावना

शिमला –जिला शिमला में भारी बारिश के बाद पटरी से उतरा जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। जिला में भारी बारिश के बाद धूप खिलने से लोगांे को काफी हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में 27 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान 23 अगस्त तक जिला के एक दो स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जबकि जिला में 24 अगस्त से मानसूून फिर से रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने जिला शिमला मंे 24 अगस्त से कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद जताई है। बुधवार को जिला शिमला के अनेक स्थानों पर मौसम साफ बना रहा। जिला के अधिकांश क्षेत्रों मंे दिनभर धूप खिली रही। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढोतरी रिकॉर्ड की गई है। अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक का उछाल आया है। तापमान में उछाल आने के बाद शिमला का अधिकतम तापमान सामान्य डिग्री सेल्सियस तक आंका गया है, जबकि जिला शिमला मंे न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से कम चल रहा है। बीते मंगलवार रात को जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में दो तीन स्थानों पर बारिश हुई है। रोहडू के खदराडा में सबसे अधिक छह मिलीमीटर बारिश आंकी गई है। इसके अलावा कोटखाई व कुफरी मेें एक मिलीमीटर तक बारिश हुई है। बारिश होने से शिमला के न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आई है। मगर दिन के समय धूप खिलने से जनता ने काफी दिनों से चली आ रही दिक्कतों से काफी हद तक की राहत ली है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App