शिलाई में पीडब्ल्यूडी के 80 लाख गर्क

बारिश-भू-स्खलन ने ढहाया कहर, सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति को छह करोड़ का नुकसान

शिलाई –गत दिनों हुई बारिश ने लोक निर्माण विभाग को 80 लाख का नुकसान पहुंचाया है, जबकि उपमंडल शिलाई में सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति का करीब छह करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। सड़कों पर जगह-जगह लगे मलबे के ढेर, कहीं दीवार तो कहीं कलबट अथवा कहीं सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई। गत तीन दिन पूर्व हुई बारिश ने उपमंडल शिलाई लोक निर्माण विभाग को लगभग 80 लाख का नुकसान पहुंचाया है। एक दर्जन के करीब संपर्क मार्ग यातायात के लिए खोल दिए हैं, जबकि इतने ही बंद पड़े हैं। शिलाई मंडल की सड़कों को जो क्षति हुई है उनमें कफोटा-कोटी मार्ग में तीन लाख, जामना-शरली में तीन लाख, एलपीआरआर में छह लाख, रास्त-मानल-चुनोटी चार लाख, टिंबी-बकरास मार्ग तीन लाख, कोटी-उतरोऊ तीन लाख, टिंबी-दुबोड़ मार्ग पर साढ़े तीन लाख, बेला-सियासु में तीन लाख, शिलाई-पश्मी-बालीकोटी मार्ग पर पांच लाख, बोबरी मार्ग पर दो लाख, नैनीधार-शंखोली मार्ग दो लाख, भोहढ़-खाड़ी-थुंबाड़ी दो लाख, पभार-रंगुवा मार्ग पर दो लाख, बोकाला संपर्क मार्ग पर अढ़ाई लाख, शिलाई-नाया-सुंदराड़ी दो लाख, नाया-दाया-कुहंट मार्ग पर दो लाख, शहीद कल्याण मार्ग हलाहं दो लाख तथा गातु-शहनाईल मार्ग पर लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि बरसात से करीब 80 लाख के नुकसान का आकलन किया गया है। यह आकलन बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि 50 फीसदी मार्ग खोल दिए हैं तथा अन्य पर युद्ध स्तर पर काम जारी है। नुकसान की रिपोर्ट प्रशासन व विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

क्या कहते हैं एसडीएम शिलाई

एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने बताया कि शिलाई मंडल में सरकारी विभागों लोक निर्माण, सिंचाई विभाग, बिजली, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त जनता का छह करोड़ से अधिक का नुकसान बरसात से हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टिंबी में सात रिहायशी मकान, छह पानी के घराट, नौ पशुशालाएं तथा करीब 80 बीघा में अदरक, मिर्च, मक्की, टमाटर आदि की फसलों का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट जल्द तैयार कर उपायुक्त सिरमौर को भेज दी जाएगी।