शेर-भालू के बाड़ों की अप्रूवल रुकी

By: Aug 25th, 2019 12:02 am

हमीरपुर -गोपालपुर जू में बनने वाले शेर व भालू के डिजाइनदार बाड़े की अप्रूवल पर सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने ब्रीफिंग का आब्जेक्शन लगा दिया है। ब्रीफिंग का आब्जेक्शन लगाकर दोनों बाड़ों की अप्रूवल रोक दी गई है। ऐसे में अब इन बाड़ों को तैयार करने में देरी हो सकती है। आब्जेक्शन का कारण सामने आने के बाद वन जीव विभाग ने जू बायोलॉजिस्ट को आब्जेक्शन दूर करने के लिए दिल्ली भेजकर औपचारिकताएं पूरी करवाई हैं। निर्धारित औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब फिर विभाग सीजेडए से अप्रूवल के इंतजार में है। जब तक अप्रूवल नहीं मिल जाती, तब तक नए डिजाइनदार ढंग से इंकलोजर तैयार नहीं हो पाएगा। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि शेर व भालू के बाड़े को डिजाइनदार ढंग से बनाने के लिए अप्रूवल मिल जाएगी। मंजूरी मिलने के उपरांत इन इंकलोजर का निर्माण कार्य शुरू होगा। जाहिर है कि पिछले लंबे समय से गोपालपुर चिडि़याघर में शेर व भालू के बाड़े को डिजाइनदार ढंग से बनाने की कवायद चली हुई है। करीब तीन बार सीजेडए वाइल्ड लाइफ विभाग की प्रोपोजल का रद्द कर चुका है। डिजाइन सही ढंग का न होने के कारण दो बार प्रोपोजल रिजेक्ट हो चुका है।  करीब दो महीने पहले फाइनल अप्रूवल के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी के पास भेजी गई थी। दो महीने के बाद सीजेडए ने ब्रीफिंग का आब्जेक्शन लगाया है। भेजे गए बाड़ों के डिजाइन के साथ ब्रीफिंग नहीं लगाई गई थी। ऐसे में इस बात का आब्जेक्शन लगाकर बाड़ों की प्रोपोजल को रोका गया है। प्रोपोजल को मंजूरी न मिलता देख वाइल्ड लाइफ विभाग ने स्थिति स्पष्ट करवाने के लिए जू बायोलॉजिस्ट को दिल्ली भेजा। दिल्ली जाकर जू बायोलॉजिस्ट ने ब्रीफिंग प्रोपोजल साथ लगाया है। निर्धारित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब जल्द अप्रूवल मिलने की उम्मीद है। विभाग की मानें, तो जल्द ही दोनों बाड़ों को अप्रूवल मिलने वाली है। गुजरात से लाए जाने वाले शेर दंपत्ति को फिलहाल पुराने बाड़े में ही रखा जाएगा। पुराने बाड़े के मरम्मत की योजना बन रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App