शैंशर में फंसी 25 सेब की गाडि़यां

By: Aug 20th, 2019 12:13 am

कुल्लू -भारी बारिश से सैंज घाटी की बिहाली-शैंशर-तल्याहरा सड़क पर भू-स्खलन होने से 25 के करीब गाडि़यां टमाटर और सेब से लदी हुई फंसी  है। सड़क की हालत को सुधारने के लिए किसी भी तरह का कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला। जिला कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर पंचायत की विभिन्न समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपायुक्त कुल्लू से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त कुल्लू से जल्द से जल्द समस्या का हल करने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत शैंशर के प्रधान नरेश कुमार, एसएमसी शैंशर स्कूल के प्रधान राजकुमार, महिला महिला मंडल मनाहरा प्रधान तारा देवी, वार्ड पंच ग्राम पंचायत शैंशर किशन सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भाग देवी, राकेश कुमार, किशोरी लाल, उर्मिला देवी, सूरू राम, मनी राम, सोहन लाल, महेंद्र सिंह पालसरा ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शैंशर की सुरक्षा दीवार भवन के बरामदे में गिर गई है और कुछ हिस्सा गिरने वाला है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने तीन कक्षाओं को दूसरी जगह शिफ्ट कर किया है। वहीं, नए भवन के पीछे जो सुरक्षा दीवार लगी है वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। यह दीवार कभी भी गिर सकती है।  स्कूल प्रबंधन समिति के साथ-साथ ग्रामीणों ने कहा कि भारी बारिश से बिहाली, शैंशर-तल्याहरा रोड भू-स्खलन के कारण कई जगह टूट गया है और 25 गाडि़या टमाटर और सेब की रोड में फंसी हुई है। जिसके कारण किसान-बागबानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एचपीपीसीएल द्वारा आरपी प्लान के तहत प्रभावित पंचायत के बच्चों को वजीफा और आईटीआई करवाने की सुविधा दी जाती थी, वह भी बंद कर दी गई है। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने उपायुक्त से इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App