शैल्बी अस्पताल ने जांचा 101 का स्वास्थ्य

चंडीगढ़ – रविवार को गुरुद्वारा बीबी भानी जी, फेज-सात में मुफ्त मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैंपों के दौरान 101 लोगों की जांच की गई। इस कैंप का आयोजन शैल्बी हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा सोशल वेल्फेयर कल्चर एसोसिएशन, मोहाली की सहभागिता में किया गया। कैंप में शैल्बी की टीम डा. एसएस गिल, डा. राहुल कात्याल, डा. करणदीप स्याल, डा. हरप्रीत कौर, डा. धीरज गुरविंदर सिंह, डा. एमएस रंधावा, कंसल्टेंट यूरोलॉजी, डा. आदित्य बंटा व डा. कुलविंदर कौर ने ऑर्थोए मेडिसनए यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पर लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर मुफ्त परामर्श दिया। कैंप के दौरान बीपी, ब्लड शुगर, बीएमडी और ईसीजी के फ्री टेस्ट भी किए गए। सतपाल गंभीर, शैल्बी के यूनिट हेड ने कहा कि शैल्बी स्पेशलाइज्ड हेल्थकेयर सर्विसेज को समाज के लिए आसानी से उपलब्ध करवाने की दिशा में समर्पित है और इस कैंप के माध्यम से हमारा प्रयास लोगों के स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करना है।