शोघी से बैरियर तक जगह-जगह गड्ढे

शोघी – राष्ट्रीय उच्च मार्ग 22(5) में शोघी से बैरियर तक सड़क किनारे फैली झाडि़यों व सड़क में जगह-जगह पड़े गड्डों से वाहन चालकों को विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस कारण आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। खासतौर पर दो पहिया तो कई बार गिर चुके हैं और लोग घायल भी हुए हैं। यहां के लोगों दलीप, अशोक, अंजु, सुनील, राजेश, अशोक आदि ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जैसे पहले राज्य सरकार यहां को देख रही थी तो व्यवस्था अच्छी थी और सड़क किनारे झाडि़यां, घास व सड़क की रिपेयर साथ-साथ होती थी, लेकिन जब से नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने काम संभाला है तब से इन सड़कों का रखरखाव काफी देरी से हो रहा है। इस बाबत नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया के साइट मैनेजर केएच नेगी ने कहा कि सड़क के गड्डे भरने का काम कैथलीघाट से शिमला की ओर शुरू कर दिया है।