श्रीआनंदपुर साहिब जलमग्न, जनजीवन ठप

By: Aug 20th, 2019 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब – शनिवार रात हुई भारी बारिश ने जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस दौरान जहां दर्जनों गांवों में पानी भर गया है, वहीं रेल आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। शनिवार देर रात एनडीआरफ की टीम ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। डीएसपी दविंद्र सिंह और एसएचओ राजपाल सिंह गिल ने बताया कि उन्होंने श्रीआनंदपुर साहिब में करीब 50 और कीरतपुर साहिब में 105 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बाढ़ से प्रभावित गांव लोदीपुर, मटौर, निक्कूवाल, घटीवाल, बुर्ज, बल्लोवाल, अगमपुर, दसग्रा, हरीवाल, खानपुर, शाहपुरबेला, गजपुरबेला व चंदपुर बेला आदि में सतलुज दरिया के अतिरिक्त बरसाती खड्डों का पानी शामिल होने से भारी मात्रा में पानी आ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App