श्रीआनंदपुर साहिब से कटे कई गांव

श्रीआनंदपुर साहिब – आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब के साथ लगते गांव गजपुर बेला, चंदपुर, हरिवाल, निक्कूवाल, मेहंदी कला व शाहपुर बेला में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। राहत की बात यह है कि अब पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है, लेकिन सड़कें टूट गई हैं। चंदपुर बेला, गजपुर बेला व हरीवाल आदि गांव श्रीआनंदपुर साहिब से कट गए हैं। गजपुर बेला में बाढ़ के कारण 100 फीसदी फसल तबाह हो गई है। हर घर में पानी है। गजपुर बेला के मास्टर अर्जुन सिंह व सरपंच नरेश कुमार ने बताया कि तबाही का मुख्य कारण सतलुज दरिया के किनारे हो रही अवैध माइनिंग है, जिसे सरकार बंद करवाए।