श्रीकृष्ण के रंग में रंगा डलहौजी

By: Aug 24th, 2019 12:21 am

पर्यटन नगरी में जन्माष्टमी महोत्सव पर पंजाब के कलाकारों ने निकालीं महमोहक झांकियां

डलहौजी -पर्यटन नगरी डलहौजी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सनातन धर्म सभा सदर बाजार द्वारा धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गुरुवार को पठानकोट से आए कलाकारों द्वारा शहर में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली गई, जो कि लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर कोर्ट रोड व ठंडी सड़क से गुजरती हुई गांधी चौक पहुंची। इस दौरान श्रीकृष्ण के भजनों व जयघोषों से पर्यटन नगरी श्रीकृष्ण रंग में रंगी नजर आई। गोविंदा द्वारा गांधी चौक व सुभाष चौक में दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों सहित पर्यटन भी मौजूद रहे। इसके अलावा शुक्रवार को अश्वनी शर्मा पठानकोट द्वारा कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की कथा व लीलाओं का बखान किया गया और साथ ही नन्हे बच्चों द्वारा मंच पर भी कृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। रविवार 25 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया है कि भंडारे में उपस्थिति दर्ज कर प्रसाद ग्रहण करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App