श्रीलंका के जस्टिस पहुंचे पंजाब

By: Aug 18th, 2019 12:02 am

राज्य विधान सभा स्पीकर के सचिव राम लोक ने किया स्वागत

चंडीगढ़  – श्रीलंका की अपील कोर्ट के जस्टिस के प्रियंथा फरनैंडो के नेतृत्व वाले श्रीलंका के जजों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा शनिवार को पंजाब विधान सभा का दौरा किया गया। इस प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला और सेशन जज-कम-डायरेक्टर एडमिनस्ट्रेशन चंडीगढ़ ज्यूडिशियल अकादमी शालिनी सिंह नागपाल और अतिरिक्त जिला और सेशन जज-कम रजिस्ट्रार चंडीगढ़ ज्यूडिशियल अकादमी अनूपमिश मोदी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए पंजाब विधान सभा स्पीकर के सचिव राम लोक ने विधान सभा के इतिहास और मौजूदा ढांचे संबंधी प्रतिनिधिमंडल को संक्षिप्त में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने विधान सभा के कामकाज में काफी रुचि दिखाई। प्रतिनिधिमंडल ने असेंबली के हॉल का दौरा भी किया। पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह द्वारा उनके सचिव राम लोक ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का यादगारी चिह्नों से सम्मानित किया। श्रीलंका के जजों के इस 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में जिला जज  एलएम रतनायका, अतिरिक्त जिला जज जीएमटीयू सुवांडुरूगोडा, मजिस्ट्रेट आईएनएन कुमारगे, अतिरिक्त जिला जज केवीएमपीडी सिल्वा, जिला जज  डीएमजे दिस्सानयाका, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जीएचकेएन सिल्वा, मजिस्ट्रेट एसएसएन गमाजे, जिला जज बीजीएनटीके बोगाडेनीया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डीएमएस करुणारतना, मजिस्ट्रेट  आईएन रिजवान, अतिरिक्त जिला जज  एनटी हिनातीगाला, जिला जज आरएमएसएन समारातुंगा, जज एमएसएम समशूदीन शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App