संकट में फिर काम आए ‘सर’

By: Aug 24th, 2019 12:07 am

जडेजा-रहाणे के दम पर 297 रन तक पहुंचा भारत, रोच ने झटके चार विकेट

एंटीगा  – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 96.4 ओवर में 297 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 163 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली। रहाणे के अलावा रविंद्र जडेजा ने 58 रन बनाए। केएल राहुल ने 97 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44, विहारी ने 56 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 24, मयंक अग्रवाल ने पांच, चेतेश्वर पुजारा ने दो और कप्तान विराट कोहली ने दो रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने चार विकेट हासिल किए। शेनॉन गैब्रिएल को तीन, रोस्टन चेस को दो और जेसन होल्डर को एक विकेट मिला। भारत के लिए मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे. पांचवें ओवर में केमार रोच ने टीम इंडिया को दो झटके दे दिए। रोच ने मयंक अग्रवाल को विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच आउट करा कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। चेतेश्वर पुजारा को भी रोच ने विकेट के पीछे शाई होप के हाथ कैच करा पैवेलियन लौटा दिया। आठवें ओवर में कप्तान विराट कोहली भी आउट हो गए। केएल राहुल (44) अपने अर्द्धशतक से चूक गए। अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रन की उपयोगी साझेदारी हुई। इसके बाद रहाणे और हनुमा ने 82 रन की साझेदारी कर संघर्ष कर रही टीम को संकट से उबारा। रहाणे ने 163 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपने करियर का 18वां अर्द्धशतक पूरा किया। रहाणे शुरुआत में 30 गेंदों पर केवल एक रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद उन्होंने भारत को कुछ स्थिरता प्रदान की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App