संकल्प लिया…जंगल में खुले हमारा दफ्तर

नाहन –वन वृत्त नाहन में अरण्यपाल बीएस नेगी ने 44वें अरण्यपाल के रूप में ज्वाईन किया है। इससे पूर्व अरण्यपाल नाहन बीएस नेगी फोरेस्ट ट्रेनिंग संस्थान चायल में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। भारतीय वन सेवा के 1986 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी बीएस नेगी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति से हैं, जिनका सबसे अधिक तुजुर्बा और सेवा वाइल्ड लाइफ विंग की रही है। पिन वैली नेशनल पार्क लाहुल-स्पीति, डीएफओ कुल्लू, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क इत्यादि में अधिकतर सेवाकाल सेवाओं के बाद श्री नेगी नाहन में कन्जर्वेटर तैनात हुए हैं। बीएस नेगी ने शुक्रवार को नाहन मंडल के रेंज आफिसर, बीओ एवं वनरक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित कर वन विभाग की कार्यप्रणाली के तुजुर्बे और वनरक्षकों और फील्ड अधिकारियों को पेश आ रही समस्याओं से रू-ब-रू हुए। इस दौरान अरण्यपाल नाहन बीएस नेगी ने कहा कि जंगल ही हमारा दफ्तर है जोकि खुला खजाना है। लिहाजा इसकी निष्ठा और सामंजस्य के साथ हिफाजत करने के लिए हमेशा तैयार रहे। इस दौरान अरण्यपाल ने वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि आगामी समय में वन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाए, ताकि अवैध कटान और अवैध वन गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। वन अरण्यपाल नाहन बीएस नेगी ने बताया कि वन क्षेत्र नाहन के दो से तीन किलोमीटर के दायरे में नाहन क्षेत्र के 21 संस्थानों के साथ मिलकर पर्यावरण एवं मानव के धातक पारथियम ग्रास के उन्मूलन के लिए व्यापक अभियान छेड़ा जाएगा। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी द्वारा इस अभियान को व्यापक स्तर पर कामयाब बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। बीएस नेगी ने बताया कि पारथियम ग्रास अथवा गाजर घास पिछले कुछ वर्षों से तेजी से फैल रहा है, जोकि मानवीय तकलीफों को बढ़ाने के साथ ऐसा घास है जोकि भूमि को बंजर कर छोड़ता है। उन्होंने बताया कि गाजर घास अस्थमा और त्वचा रोगों को बढ़ा रहा है। इस दौरान अभियान मंे इस खतरनाक खरपतवार के उन्मूलन के लिए विल्ला राउंड, हॉस्पिटल राउंड, डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज, संस्कृत व पीजी कालेज, आईटीआई, पदमावती नर्सिंग कालेज, नाहन-शिमला हाई-वे, तारपीन फैक्ट्री, नाहन-पांवटा नेशनल हाई-वे पर दोसड़का तक, कोर्ट रोड, आर्मी रोड, बस अड्डा, सभी विभागीय कार्यालय परिसर, चंबा ग्राउंड इत्यादि क्षेत्रों में व्यापक अभियान के तहत पारथियम खरपतवार को उखाड़ा जाएगा, जोकि अगस्त के बाद अक्तूबर माह में भी दोहराया जाएगा। यह व्यापक अभियान अरण्यपाल ने कुल्लू नेशनल पार्क में छेड़े गए अभियान की सफलता के बाद यहां भी शुरू करने की पहल की है। इस दौरान सोमवार को 10 बजे चौगान मैदान से अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।