संतोषगढ़ में आफत की बरसात

By: Aug 19th, 2019 12:15 am

मूसलाधार बारिश के चलते बनी बाढ़ जैसे हालात ,घरांे में घुसा पानी

संतोषगढ़ -शनिवार दोपहर से लगी मूसलाधार बारिश से संतोषगढ़ नगर के कई वार्डों में बाढ़ जैसी स्थिती उत्पन्न हो गई। वहीं, बरसात के पानी की निकासी न होने के कारण नगर का बाल विद्यालय भी पानी की चपेट में आ गया है,  जिससे विद्यालय के प्रांगण व विद्यालय के बाहर काफी पानी खड़ा हो गया है। लगातार चल रही मूसलाधार बारिश से अजौली से लेकर पूरे एरिया का बरसाती पानी इंद्र पैलेस के सामने से होता हुआ, संतोषगढ़ बाल विद्यालय, सीएचसी के रास्ते इसके साथ लगते एरिया में बाढ़ की तरह फैल गया। वार्ड नंबर-दो के इस सारे एरिया के घरों को पूरी तरह से जलमग्र कर दिया। पानी इतने तीव्र बहाव में था कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला और इस बरसाती पानी के बहाव ने लोगों के घरों और कमरों में तबाही मचा दी। वार्ड- दो के निवासी पवन पराशर, शिव कुमार द्विवेदी, प्रदीप, सुभाष, नरेश पराशर इत्यादि आसपास के अनेक घरों में बारिश का पानी उनके पूरे घर के प्रत्येक कमरे में लगभग दो-दो फुट तक घुस गया और कमरों, रसोई घर सहित उनका पूरा घर जलमग्न हो गया, जिससे उनके घरों में बैड, फर्नीचर तथ घर का अन्य सामान पूरी तरह से खराब हो गया। वहीं संतोखगढ़ से सनोली गांव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग भी पानी की चपेट में आ गया, जिससे सनोली संतोषगढ़ मार्ग काफी देर अवरुद्ध रहा। उधर, वार्ड-दो के एरिया में आए बाढ़नुमा पानी के बहाव से डूबे घरों को पानी से बचाने के लिए डीसी ऊना को सूचित किया गया और डीसी ऊना संदीप कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को सूचित किया तथा आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने टाहलीवाल से अग्रिशमन विभाग की गाडि़यों को मौके पर भेजा और उन्होंने लोगों के घरों में घुसे पानी को निकाला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App