संरक्षण संवर्द्वन को आगे आएं युवा

कुल्लू –मेले हमारी संस्कृति के घोतक हैं। इनके संरक्षण संवर्द्वन को युवाओं को आगे आना चाहिए। यह शब्द शयाह भादो मेला में बतौर मुख्यातिथि पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहे हैं। बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ऩ वाले शियाह गांव में सोमवार को भादो मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मेला जमदग्नि महाऋषि शियाह के सम्मान में मनाया जाता है। देवता के श्रद्धालुओं ने देवरथ के समक्ष शीश नवाजे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मेहमानों की खूब आवभगत की। पारंपरिक व्यंजन मेहमानों को परोसे गए। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी खूब धूम रही। चार दिवसीय मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विजेता टीमों को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने पुरस्कृत किया। उन्होंने इस मौके पर लोगों से खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी की। देवता के कारदार डोला सिंह ने बताया कि इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवता से आशीर्वाद लिए। इस मौके पर जिला भाजपा सचिव नवल नेगी, भाजपा महिला मोर्चा की बंजार अध्यक्ष माला ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष रविंद्र पाल, मंडल उपाध्यक्ष हेमराज, सचिव छापे राम,  मंझली पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार, शक्ति केंद्र अध्यक्ष गोपाल आदि उपस्थित रहे।