संस्कृत कालेज में बनेंगे नए गर्ल्ज होस्टल

By: Aug 10th, 2019 12:21 am

एसडीएम सोलन ने टीम के साथ किया पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण, छात्राओं को मिलेगी सुविधा

सोलन –शहर के मालरोड पर स्थित पुराने संस्कृत कालेज के भवन में छात्रावास निर्माण को लेकर उपमंडलाधिकारी सोलन ने निरीक्षण किया है। भवन का निरीक्षण करने के पश्चात गठित टीम चर्चा कर इसकी रिपोर्ट सौंपेगी और भवन की हालत को देखते हुए इसे असुरक्षित भी घोषित किया जा सकता है। इसके बाद भवन को तोड़ कर यहां संस्कृत कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए नया छात्रावास बनाया जाएगा। बता दें कि पुराने संस्कृत कालेज भवन की हालत खस्ताहाल हो चुकी है और भवन के प्रत्येक कमरे में पानी का रिसाव हो रहा है। यह बिल्डिंग किसी खतरे से बाहर नहीं है। कालेज प्रशासन के बताने पर शुक्रवार को एसडीएम सोलन की अध्यक्षता में बनाई गई टीम ने निरीक्षण किया है। गौरतलब हो कि बघाट रियासत के समय में कालेज खोला गया था। यह कालेज नरसिंह मंदिर में चला करता था। कालेज में पढ़ने आ रही छात्राओं को रहने के लिए मालरोड पर छात्रावास बनाया गया जिस जगह छात्रावास बना है वह जगह कालेज को दान की गई थी। इसके पश्चात इस छात्रावास का उद्घाटन हिमाचल के तत्कालीन उपराज्यपाल भदरी नरेश बजरंग बहादुर सिंह ने 1956 में किया था। कालेज में बढ़ती छात्रों की संख्या को देखते हुए नरसिंह मंदिर से संस्कृत कालेज को हिमाचल सरकार के आदेशानुसार छात्रावास में चलाया गया। वर्ष 2010 में संस्कृत कालेज का भवन बनने के बाद यहां से शिफ्ट किया गया। 2010 से 2014 यह भवन खाली रहा और भवन की हालत खस्ता होती रही जिसके बाद कालेज प्रशासन ने यहां छात्रावास चलाने का फैसला लिया जो कि 2016 तक चला। इस भवन की खस्ताहाल को देखते हुए छात्रावास दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था। लेकिन कालेज प्रशासन इस भवन का जीर्णोद्धार करने का मूड बना रहे हैं।

कालेज प्रशासन 2016 से कर रहा पत्राचार

कालेज प्रशासन पुराने भवन को असुरक्षित घोषित करने के लिए पत्राचार कर रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को उपायुक्त सोलन ने गठित की टीम ने निरीक्षण किया है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट सौपी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद कि कालेज प्रशासन आगामी कार्रवाई करेगा। ज्ञात रहे कि पुराने संस्कृत भवन की रजिस्ट्री संस्कृत कालेज से नाम से है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App