सड़क से कोसों दूर कुड्डी पंचायत के गांव

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

पालकी में उपचार के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचाने पड़ रहे मरीज, कोई नहीं ले रहा सुध

चुवाडी –उपमंडल की कुड्डी पंचायत के दूरस्थ गांव आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को आज भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। आपातकाल में हालात ओर भी बदत्तर हो जाते है जब मरीजों को पालकी में डालकर उपचार के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है। कई मर्तबा मरीज समय पर चिकित्सीय सुविधा न मिलने से बीच राह में दम तोड़ जाते हैं।  जानकारी के अनुसार कुडडी पंचायत के खोपरू, देलग, सैइया, सियउला, थनोली, द्रम्मण व मठोलू गांव के लोगों को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। सड़क सुविधा न होने से यह गांव विकास की मुख्यधारा से काफी पिछड़कर रह गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई मर्तबा सड़क सुविधा की मांग विभिन्न मंचों पर उठा चुके हैं, लेकिन सिवाय आश्वासनों के कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधायक विक्रम जरयाल से उनकी मुश्किलों को देखते हुए जल्द इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App