सड़क से पत्थर हटाते ड्राइवर पर गिरा मलबा

By: Aug 31st, 2019 12:20 am

छड़ोल में चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पेश आया हादसा, घायल पीजीआई रैफर

स्वारघाट -राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़ मनाली पर छड़ोल स्थान पर  स्लाइडिंग के साथ आए पत्थरों की चपेट में आने से एक ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।  ट्रक चालक की पहचान रामपाल पुत्र कृष्ण लाल निवासी जेजवीं (खेड़ी) तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। रामपाल की दाई टांग और पीठ में फै्रक्चर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जब भारी बारिश लगी थी तो उस दौरान रामपाल अपने  ट्रक को  लेकर बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ जा रहा था। छड़ोल स्थान पर हाई-वे पर पत्थर गिरे हुए थे और वह ट्रक खड़ा करके सड़क से पत्थरों को हटा रहा था कि इतने में ढांक से ओर ज्यादा पत्थर आ गए जिससे वह पत्थरों की चपेट में आ गया और पत्थरों के साथ सड़क से नीचे चला गया, जिसे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने कड़ी मशक्कत से पत्थरों और मलबे से बाहर निकाला तथा निजी वाहन की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से इस स्थान पर स्लाइडिंग होने से काफी तबाही हुई थी और कई वाहन स्लाइडिंग की चपेट में आने से मलबे के साथ खाई में चले गए थे तथा दो दिन तक एनएच बंद रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App