सनवारा में ट्रेन का इंजन खराब

सनवारा-धर्मपुर रेलवे स्टेशन के बीच दिया जवाब, अढ़ाई घंटे तक मुश्किल झेलते रहे यात्री

धर्मपुर(सोलन) –विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर सनवारा-धर्मपुर रेलवे स्टेशन के बीच पैसेंजर ट्रेन का इंजन जवाब दे गया। इससे करीब अढ़ाई घंटे तक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। कालका से रिफिल इंजन के आने पर ट्रेन को शिमला की ओर रवाना किया गया। जानकरी के अनुसार कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल लाइन पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे धर्मपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर पैसेंजर ट्रेन का इंजन हांफ गया। इंजन के हांफ जाने से कालका से शिमला जा रही पैसेंजर 52457 ट्रेन के यात्री अढ़ाई घंटा तक ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन कालका से सुबह करीब साढ़े तीन बजे शिमला के लिए रवाना हुई थी कि जैसे ही सनवारा-धर्मपुर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो इंजन में तकनीकी खराबी आ गई और ट्रेन को कुछ मिनट तक बीच जंगल में ही रुकना पड़ा। इसके बाद ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन धर्मपुर को दी गई। कुछ मिनट रुकक चालक ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को जैसे-तैसे कर धर्मपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया। इसके बाद कालका से रिफिल इंजन के आने पर ट्रेन को लगभग आठ बजे धर्मपुर से शिमला के लिए रवाना किया गया।