सभी जिलाधीश रहें अलर्ट, स्थिति देख समय पर बंद करें स्कूल

By: Aug 19th, 2019 12:10 am

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारी बरसात से हुए नुकसान को लेकर रविवार को सभी जिलों के जिलाधीशों से रिपोर्ट ली। वह राहत कार्यों को लेकर समय-समय पर सूचना लेते रहे, वहीं राज्य आपदा प्रबंधन सैल में भी अधिकारी बैठे रहे, जिन्होंने सीएम को पूरी स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को उनके जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को स्थिति के अनुसार समय पर बंद करवाने के निर्देश दिए, जिससे विद्यार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के सभी उपायुक्तों को स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने तथा स्थानीय व पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों से नदियों से दूर रहने का आग्रह किया, क्योंकि फ्लैश फ्लड और भारी वर्षा के कारण पानी का स्तर बढ़ने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी महत्त्वपूर्ण सड़कों को समयबद्ध तरीके से मरम्मत करवाना सुनिश्चित करेगी, ताकि प्रदेश के लोगों, विशेषकर बागबानों को फसलों को बाजार तक पहुंचाने में असुविधा न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App