सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आईसीटी लैब

By: Aug 23rd, 2019 12:40 am

कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा वर्ष में हो जाएगी स्थापना

शिमला – प्रदेश में कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसी साल राज्य के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित कर दी जाएगी। यह घोषणा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीरवार को विधानसभा में गैरसरकारी सदस्य कार्य दिवस के तहत कर्नल इंद्र सिंह द्वारा लाए गए संकल्प के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मेधावियों को इसी साल लैपटॉप बांट दिए जाएंगे। मंत्री ने शिक्षा विभाग में आउटसोर्स पर कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षकों को किसी न किसी पॉलिसी के तहत विभाग में समाहित करने की संभावनाओं का पता लगाने की बात कही। मंत्री के जवाब से संतुष्ट विधायक ने बाद में अपना संकल्प वापस ले लिया। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में इस समय 18 हजार से अधिक स्कूल हैं और सभी स्कूलों में एक साथ कम्प्यूटर शिक्षा शुरू करना सरकार के लिए संभव नहीं है, क्योंकि इसके लिए बहुत अधिक अधोसंरचना और स्टाफ की जरूरत होगी। इसलिए सरकार ने चरणबद्ध ढंग से कम्प्यूटर शिक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश के 968 स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है और वर्ष 2019-20 के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा तक के 72674 विद्यार्थियों ने कम्प्यूटर शिक्षा के लिए खुद को पंजीकृत करवाया है। भारद्वाज ने कहा कि जिन सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में इस वर्ष आईसीटी लैब स्थापित की जाएगी, उनमें सबसे पहले कम्प्यूटर और नेटवर्किंग का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने स्कॉलरशिप घोटाले का भी जिक्र किया और इसे प्रदेश के गरीब विद्यार्थियों के साथ बहुत बड़ा धोखा करार दिया।

चर्चा में इन्होंने भी लिया हिस्सा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कम्प्यूटर युग से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की याद आती है। कम्प्यूटर आज जिंदगी का हिस्सा बन गया है और विधानसभा भी पेपरलैस हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार दो वर्ष से मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप नहीं दे पाई है। उन्होंने इसका कारण जानना चाहा। विधायक राजेंद्र गर्ग, सुरेंद्र शौरी, इंद्र सिंह गांधी ने भी इस चर्चा में हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App