समर इंटर्नशिप में जेहर शाघड़ी स्पोर्ट्स युवक मंडल थरास फर्स्ट

कुल्लू – नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से 10  से 31 जुलाई तक स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल्लू जिला के विभिन्न युवक मंडल, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह व व्यक्तिगत तौर पर युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इसका निरीक्षण 21 अगस्त को उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,  जिसमें जेहर शाघडी स्पोर्ट्स युवक मंडल थरास  ने प्रथम स्थान, मुकेश मेहरा ने दूसरा व अनुसंगी एरिया लेवल समिति तृतीय स्थान पर रही। इसी दौरान नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सुनिश्चित किए गए बिंदुओं पर कार्य किए गए थे। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए एक साथ मिलकर कार्य करें। जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने बताया कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।   साथ ही वेस्ट यूथ क्लब के लिए भी फाइल जमा करवा दें,  जिन भी युवक मंडलों ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा निधारित 34 बिंदुओं पर कार्य किए हैं, युवा मंडल पुरस्कार के लिए पांच सितंबर तक आवेदन कर सकता है । इस पुरस्कार में जिला स्तर पर विजेता को 25,000 रुपए तथा राज्य स्तर पर 1,00,000 रुपए और राष्ट्रीय स्तर पर 5,00,000 रुपए, 3,00,000 रुपए तथा 2,00,000 रुपए के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए युवक मंडल अधिक से अधिक लाभ उठाएं व समय रहते आवेदन करें।