समाज कल्याण समितियों के गैर सरकारी सदस्यों को जारी होंगे पहचान पत्र

By: Aug 30th, 2019 12:30 am

नाहन  – उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने निर्देश देते हुए कहा कि समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न जिला स्तरीय समितियों के गैर सरकारी सदस्यों को पहचान पत्र जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उपायुक्त ने यह बात आज अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए शुरू किए गए प्रधानमंत्री नया 15 सूत्री कार्यक्रम के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठकों की अध्यक्षता करते हुए कही। गैर सरकारी सदस्य द्वारा पहचान पत्र जारी करने की मांग पर सहमति जताते हुए उपायुक्त ने जिला कल्याण अधिकारी को कहा कि इस दिशा में जल्द कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों को पहचान पत्र जारी होने के बाद उन्हें फील्ड में जाकर विभिन्न संस्थानों के निरीक्षण करने में सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा संबंधित संस्थान के कर्मचारी भी गैर सरकारी सदस्यों की पहचान सुगमता से कर पाएंगे।  उपायुक्त ने गैर सरकारी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि वे  सिरमौर जिले में फील्ड विजिट अवश्य करें ताकि वस्तु स्थिति को लेकर सही फीडबैक भी निरंतर मिलता रहे। उपायुक्त ने यह भी बताया कि आयुर्वेद विभाग के माध्यम से एक ऐसी कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसके तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के समीप ऐसे पौधों का पौधारोपण किया जाएगा जो आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी साबित होंगे। आयुर्वेद और महिला एवं बाल विकास विभागों के संयुक्त तत्त्वावधान में इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा।  उपायुक्त ने शिक्षा उपनिदेशक को शिक्षण संस्थानों में उर्दू और पंजाबी विषयों के अध्यापकों की तैनाती को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जब तक स्थायी व्यवस्था नहीं होती है तब तक शिक्षा विभाग डेपुटेशन के आधार पर ऐसी व्यवस्था बनाए ताकि उर्दू और पंजाबी विषयों को पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इन विषयों को पढ़ने को लेकर समस्याओं का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मेधावी छात्राओं के लिए कार्यान्वित की जा रही मौलाना आजाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर सामने आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए भी कहा ताकि पात्र विद्यार्थियों को इस महत्त्वपूर्ण योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। इस दौरान  जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने विभिन्न समितियों के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर के अलावा समितियों से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारी और गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App