सरकारी घोषणाओं से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था

By: Aug 26th, 2019 12:03 am

उद्योग संगठनों का दावा, निर्यात में आएगी तेजी

नई दिल्ली -उद्योग संगठनों ने घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार की पिछले सप्ताह की घोषणाओं की रविवार को सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिलेगी तथा निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उद्योग संगठन सीआईआई ने कहा कि ये कदम ऐसे समय में उठाए गए हैं, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था व्यापार में सुस्ती समेत अन्य वैश्विक कारकों से जूझ रही है। सीआईआई ने कहा, विश्व के दो सबसे बड़े व्यापारिक देशों द्वारा उठाए जा रहे प्रतिगामी कदमों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से आर्थिक स्थिरता आएगी और देश की वृद्धि को नई गति मिलेगी। सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि आर्थिक पैकेज का वृहद प्रभाव महत्त्वपूर्ण रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा, यह सराहनीय है कि राजकोषीय घाटा पर बिना दबाव डाले बहुक्षेत्रीय कदम उठाए गए। वित्तमंत्री ने छह आयाम की घोषणा से वास्तव में क्रिकेट का छक्का लगाया है। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (सीएलई) के चेयरमैन पीआर अकील अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए की गई घोषणाओं से निवेश आकर्षित होगा तथा चमड़ा क्षेत्र का निर्यात बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ये कदम बिलकुल सही समय पर उठाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App