सरकारी स्कूलों में बढ़ने लगा के्रज

By: Aug 25th, 2019 12:01 am

प्रदेश के विद्यालयों की नर्सरी में तैयार हो रही भविष्य की पौध

शिमला -सरकारी पाठशालाओं में नर्सरी की सुविधा देकर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा काम कर दिया है। जिन सरकारी स्कूलों की ओर अभिभावकों का रुख उतना नहीं होता था, उसमें अब बच्चों की संख्या में आशातीत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हैरानी की बात है कि राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में नर्सरी कक्षा शुरू करने के बाद नर्सरी कक्षा में बच्चों की संख्या 47364 हो गई है। स्कूलों में नर्सरी कक्षा शुरू होने से पूर्व बच्चों की कुल संख्या 117754 थी और नर्सरी कक्षा शुरू होने के बाद स्कूलों में बच्चों की संख्या 165118 हो गई है। इसमें  47364 का अंतर आया है, जिससे साफ है कि नर्सरी कक्षा की व्यवस्था अभिभावकों को भा गई है। अब सरकार को यहां पर पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था रखनी होगी, क्योंकि अभी भी शिक्षण संस्थानों में पूरा स्टाफ नहीं है। कई श्रेणियों के पद खाली हैं, जिस कारण थोड़ी दिक्कत है। जिलावार आंकड़ों की बात करें, तो बिलासपुर जिला में 3395 बच्चों को नर्सरी कक्षा में दाखिला दिलाया गया र्है। इसी तरह से चंबा जिला में 4448 बच्चे नर्सरी कक्षा में पढ़ रहे हैं। हमीरपुर जिला में 7630 बच्चे, कांगड़ा जिला में 4947 बच्चे, किन्नौर में 791 बच्चे, कुल्लू में 3739 बच्चों ने नर्सरी कक्षा में दाखिला लिया है। इसी तरह से लाहुल-स्पीति में स्थित प्राथमिक पाठशालाओं में 332 बच्चे, मंडी में 5848 बच्चे, शिमला में 4102 बच्चे, सिरमौर में 3345 बच्चे, सोलन में 5046 बच्चे, ऊना में 3741 बच्चे  नर्सरी कक्षा में प्रवेश कर गए हैं। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रदेश में प्राथमिक पाठशालाओं में नर्सरी की कक्षाएं शुरू की हैं। अब व्यवस्था बनने के बाद सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है।

शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण

नर्सरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में नियुक्त अध्यापकों (जेबीटी) को समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि नर्सरी कक्षाओं के बच्चों  को उनके सीखने के कौशल के अनुसार शिक्षा दी जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App