सरससाड़ी में बैठा डंगा, मार्ग अवरुद्ध

By: Aug 20th, 2019 12:15 am

जान जोखिम में डालकर लोग आर-पार कर रहे सड़क

कुल्लू –पर्यटन एवं धार्मिक नगरी मणिकर्ण के सरससाड़ी में सड़क का डंगा बैठ गया है। बड़े वाहनों के लिए मणिकर्ण मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। भारी बारिश से जहां भू-स्खलन का दौर जारी है।  वहीं, लगातार घाटी में बारिश भी हो रही है। बता दें की सोमवार सुबह घाटी के सरससाड़ी में सड़क का डंगा बैठ गया और बड़े वाहनों के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में घाटी के लोग जान जोखिम में डालकर यहां से सड़क को आर-पार कर रहे हैं।  मार्ग अवरुद्ध होने से मणिकर्ण की तरफ  सैकड़ों पर्यटक सहित पर्यटकों के बड़े वाहन, यंहा चलने वाली बसें, सेब से लदे ट्रक फंसे हुए हैं। बता दें कि डंगा उस जगह पर बैठ गया है जहां पर दो-तीन साल पहले एक टूरिस्ट बस पार्वती नदी में समा गई थी। जिसमें 60 के आसपास लोगों की मौत हो गई थी। यहां पर उसके बाद से लेकर आज दिन तक इस प्वाइंट पर लोक निर्माण विभाग की तरफ  से किसी भी तरह का सड़क सुरक्षा के लिए इंतजाम नहीं किया गया है। लिहाजा फिलहाल छोटे वाहन जान जोखिम में डालकर आर पार हो रहे हैं। बता दें कि हालांकि सुबह मणिकर्ण की तरफ से सवारियां लेकर बसें भी भुंतर की और आई थी, लेकिन सरससाड़ी में डंगा बैठ जाने के कारण बसें आर-पार नहीं हो सकती। ऐसे में दिनभर बसों सरससाड़ी और और चीलमोड़ से सवारियों को ढोती रही। वहीं, मणिकर्ण घाटीवासी अमर, पूर्ण चंद, तीर्थराम, ज्ञान चंद आदि का कहना है कि यहां पर सड़क की हालत पहले ही खराब थी। यहां पर एक बड़ा बस हादसा भी पेश आया है। लेकिन इस सड़क की दशा को सुधारने के लिए न तो प्रशासन और न ही लोक निर्माण विभाग ने सुध ली है। ऐसे में घाटी के लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस प्वाइंट को जल्द से जल्द सुधारा जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा यहां पर न हो सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App