सराहन में 836 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

अंडर-14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने किया विधिवत शुभारंभ

रामुपर बुशहर -रामपुर उमपमंडल के सराहन में सोमवार को छात्र वर्ग की जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 29 अगस्त तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला शिमला के 19 खंडों के लगभग 836 छात्र खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर भाजपा मंडल रामपुर के उपाध्यक्ष एवं निदेशक स्वास्थ्य विजय शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में छात्रों ने मुख्यातिथि को मार्चपास्ट की सलामी दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहन के प्रधानचार्य राजवंश नेगी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और प्रतियोगिता की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय इस स्पर्धा में हॉकी, फुटबाल, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो, योगा, जूडो और सांस्कृतिक प्रतियोगिता सहित अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। स्कूल प्रबंधन समिति और स्टाफ  सभी छात्रों के खाने व रहने की व्यवस्था के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं। एडीओ शिमला सुभाष सोनी ने बताया कि यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सितंबर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को हमीरपुर जाएंगे। मुख्यातिथि विजय शर्मा ने सभी छात्रों को अच्छा खेल खेलने को शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए दस हजार की नकद राशि प्रदान की। विशेष अतिथि पूर्व वरिष्ठ बैंक मैनेजर केआर बरोगी ने भी छात्रों को पांच हजार की नकद राशि सहयोग को दी। आयोजक कमेटी ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियों पूरी की जा चुकी है।

कार्याक्रम में ये-ये रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा शक्ति केंद्र अध्यक्ष लेख राज बिष्ट, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला सचिव गोकल राम, वरुण सूद, एसएमसी अध्यक्ष विपिन सौहटा, बिहारी धंगल, राजेश चौहान, राजेंद्र नागु, नंद लाल शर्मा, गोपी मेहता, जेपी वर्मा, विजय किडडा, दिनेश चौहान, विनोद शर्मा और बीआरसी ओम प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।