सराहां स्कूल ऑलराउंड बेस्ट

By: Aug 25th, 2019 12:02 am

नैनाटिक्कर -नैनाटिक्कर विद्यालय में चार दिवसीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने विधिवत रूप से किया। गौर हो कि नैनाटिक्कर विद्यालय में 21 से 24 अगस्त तक चली सराहां जोन की अंडर-19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में सराहां जोन के 21 विद्यालयों के 360 छात्र खिलाडि़यों ने भाग लिया, जिसमें वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती, योग आदि खेलों की प्रतिस्पर्धा करवाई गई। वालीबाल तथा बैडमिंटन में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहां को हराकर धारटिक्करी स्कूल ने अपना कब्जा किया। वहीं खो-खो में डिंगर किन्नर विद्यालय ने सराहां विद्यालय को पटखनी देते हुए शील्ड अपने नाम की। योगा में कुज्जी स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। कबड्डी में सराहां विद्यालय के छात्र खिलाडि़यों ने रोमांचक मुकाबले में  कलोह के छात्रों को हराया। कुश्ती के 57 किलो भार, 79 तथा 125 किलो भार वर्ग में सराहां विद्यालय के अभय, लक्षित तथा स्वयं अग्रवाल ने गोल्ड मेडल जीता। 61, 70 और 74 किलो भार वर्ग में नारग विद्यालय  के पहलवान आस्तिक, अभिषेक और मोहित ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा रावमा विद्यालय नैनाटिक्कर ने मेजबानी करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना वर्चस्व कायम रखा। रावमा विद्यालय सराहां को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए ऑलराउंड बेस्ट के खिताब से नवाजा गया। इससे पहले सांसद सुरेश कश्यप ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सभी छात्र खिलाडि़यों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। साथ ही नैनाटिक्कर विद्यालय में प्रार्थना के लिए शैड् निर्माण करवाने हेतु दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी, शिव कुमार गुप्ता, नित्यानंद सेवल, जगदीश अत्री, विष्णु दत्त, बलविंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश, प्रकाश भाटिया आदि भाजपा नेताओं के अलावा एसएमसी अध्यक्ष नरेश शर्मा तथा विभिन्न स्कूलों के आए हुए अध्यापक एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App