सलोह स्कूल बना हैंडबाल चैंपियन

मंदली में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडि़याें ने जमकर बहाया पसीना, बाथू की टीम रही उपविजेता

बंगाणा -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में चल रही अंडर-14 चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए मुकाबलों में हैंडबाल प्रतियोगिता में सलोह की टीम ने बाथू की टीम को छह-चार स्कोर के अंतर से हराकर फाइनल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। जबकि बाथू की टीम हैंडबाल में उपविजेता रही। प्रतियोगिता के समन्वयक  सुशील कुमार ने बताया कि हाकी के हुए फाइनल मुकाबले में मुबारिकपुर की टीम ने गर्ल्ज स्कूल संतोषगढ़ की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता, जबकि गर्ल्ज स्कूल संतोषगढ की टीम हाकी में उपविजेता रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता के हुए मुकाबलों में ईसपुर की टीम ने पालकवाह की टीम को हराया। जबकि मिडल स्कूल अमोलका प्रीतम की टीम ने अपर अरनियाला की टीम को तथा बौल की टीम ने पालकवाह की टीम को हराकर मैच अपने नाम किए। लीग सिस्टम के आधार पर कबड्डी के हुए मुकाबलों में मंदली की टीम ने अंदौरा की टीम को, धमांदरी की टीम ने बसोली की टीम को, गुरपलाह की टीम ने धमांदरी की टीम को व मंदली की टीम ने बसोली की टीम को  हराया। वालीबाल के मुकाबलों में मवां सिंधिया की टीम ने पनोह की टीम को, पनोह की टीम ने अजौली की टीम को एवं मवां सिंधिया की टीम ने गोंदपुर बुल्ला की टीम को हराकर मैच पर अपना कब्जा किया। खो-खो प्रतियोगिता के हुए मुकाबलों में ढक्की की टीम ने नंगड़ा की टीम को हराया, जबकि रोड़ा की टीम व नैहरियां की टीम के मध्य तथा मंदली की टीम व नैहरियां की टीम के मध्य खेला गया मुकाबला बराबर रहा। इस मौके पर जिला एलिमेंटरी एडीपीओ रमन सहोड़, प्रिंसीपल सुशीला कुमारी, मुख्य अध्यापक रणजीत कुमार शर्मा, मुख्य अध्यापक पवन कुमार शर्मा, सुशील कुमार, चरणपाल, राकेश शर्मा, नरेश दोबड़, विपन, होशियार सिंह राणा, संजीव पराशर, पवन ठाकुर, संदीप, होशियार, धरमिंद्र सिंह, रामपाल, प्रियंका सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।