सलौणी में तीन मंजिला दुकान राख

By: Aug 17th, 2019 12:12 am

भीषण अग्निकांड से 20 लाख का नुकसान, लोगों ने शोर मचाकर सो रहे परिवार की बचाई जान

भोटा -उपमंडल बड़सर के तहत सलौणी में हुए भीषण अग्निकांड में तीन मंजिला दुकान जलकर राख हो गई। हादसा गुरुवार रात को होने से घटना का पता देरी से चला। जब तक लोग एकत्रित हुए आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। गुरुवार रात करीब तीन बजे अचानक दुकान में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंची, सब जलकर स्वाह हो चुका था। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जानकारी के अनुसार सलौणी में गुरुवार रात तीन बजे के करीब विनय पुत्र रमेश चंद की तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। अग्निकांड में मोबाइल फोन, एस्सरी, फोटोस्टेट मशीन व सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामान राख हो गया। अग्निकांड के दौरान संबंधित परिवार के सदस्य दूसरी मंजिल मंे सो रहे रहे थे। आग की लपटंे भयंकर रूप से आगे बढ़ रही थीं। दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर दूसरी मंजिल में सो रहे परिवार के सदस्य बाहर निकले। इससे कोई जानी नुकसान होने से बच गया। लोगों ने आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था। हालांकि साथ लगती दुकानों को आग की चपेट में आने से दमकल विभाग ने बचा लिया। आगजनी में संबंधित दुकान मालिक को करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, घटनास्थल पर बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल भी पहुंचे। उन्होंने दुकान में आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परिवार को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी कहीं जा रहे थे। अग्निकांड की बात सुनकर वह भी सलौणी में रुके। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App