सही तरीके से खर्च करें सरकारी पैसा

प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति का सरकारी विभागों में वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर, काम की गुणवत्ता पर फोकस

मंडी – हिमाचल प्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति की सभापति आशा कुमारी ने सोमवार को मंडी में कैग रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न विभागों के ऑडिट पैरा पर चर्चा व समाधान के लिए बैठक में सरकारी विभागों में वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों से सरकारी पैसे को सही तरीके से खर्चने को कहा। बैठक में उनके साथ समिति सदस्य विधायक कर्नल इंद्र सिंह, बलबीर सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश जम्वाल, सुभाष ठाकुर और होशयार सिंह उपस्थित रहे। आशा कुमारी ने कहा कि सभी विभाग सरकार के पैसे को अपने पैसे की तरह खर्चें, काम की गुणवत्ता तय करें और कार्यप्रणाली में जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चत बनाएं। जरूरी है कि सरकार जनकल्याण के लिए जो धन देती है, समय पर उसका पूरा लाभ पात्र लोगों को मिले। उन्होंने लोक निर्माण और आईपीएच विभागों को ऑफलाइन टेंडर प्रकिया में पारदर्शिता लाने को कहा। मिड हिमालयन परियोजना और एकीकृत कचरा प्रबंधन योजना की एक-दूसरे से ओवरलैपिंग के मामले में प्रशासन को जल्द समिति को वस्तु स्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभागों को वसूली दर में बढ़ोतरी के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। इस मौके आशा कुमारी ने मंडी जिले में हो रहे अच्छे काम के लिए प्रशासन की पीठ थपथपाई और कुछ क्षेत्रों में रही कमियों को दुरुस्त करने के लिए समर्पित प्रयास करने को कहा। बैठक में समिति ने पशुपालन, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, शहरी निकाय, योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, कृषि, वन, परिवहन और आबकारी एवं कराधान विभाग सहित अन्य विभागों के कैग रिपोर्ट के मुताबिक बने ऑडिट पैरा पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों से मौखिक उत्तर लिए। बैठक में समिति सदस्यों ने विकास परियोजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने एवं कार्यप्रणाली में जवाबदेही तय करने को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इस मौके उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समिति का स्वागत करते हुए उनके निर्देशों की समयबद्ध अनुपालना तय बनाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग अवर सचिव एवं समिति अधिकारी नीलम लोहिया, अनुभाग अधिकारी रीता शर्मा, अधीक्षक दीपक भंडारी, वरिष्ठ प्रतिवेदक मंजु शर्मा, कल्पना शर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी रमेश चौहान, वरिष्ठ लेखाकार नगेंद्र कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।