सात उद्योगों की कटेगी बिजली

By: Aug 25th, 2019 12:03 am

बददी-बरोटीवाला में प्रदूषण फैलाने पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, दो को कारण बताओ नोटिस

बीबीएन –औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में प्रदूषण नियंत्रण मानकों की जमकर धजिजयां उड़ाने वाले उद्योगों पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। बोर्ड ने अनियमितताएं पाए जाने के बाद कड़ा एकशन लेते हुए बद्दी बरोटीवाला के सात उद्योगों की बिजली काटने के आदेश जारी किए हैं, इसके अलावा दो उद्योगों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है। नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद बोर्ड की टीम इन उद्योगों का दौरा करेगी और हालात संतोषजनक न पाए गए तो इनकी भी बिजली काटने के  फरमान जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने यह कार्रवाई इन उद्योगों के खिलाफ ग्रामीणों की बार बार आ रही शिकायतों के बाद की है। हालांकि एनजीटी के हालिया कड़े रुख के बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के यह तल्ख तेवर बीबीएन के उन उद्योगपतियों के लिए चेतावनी माने जा रहे हैं, जो बेलगाम होकर पर्यावरण का बंटाधार करने पर उतारू है। फि लवक्त राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस कदम ने बीबीएन के उद्योगपतियों में हड़कंप मचा दिया है, दरअसल अगले कुछ दिनों में कुछ और उद्योगों की बिजली कटने कीं संभावना जताई जा रही है, जिसमें क्षेत्र के नामी उद्योग शामिल है।  जानकारी के मुताबिक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बददी ने औचक निरिक्षण की कड़ी में बीते दिनों बददी बरोटीवाला में दो दर्जन से ज्यादा उद्योगों का दौरा किया था। इस दौरान कई उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण मानकों की अवहेलना सहित कई अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें ईटीपी को न चलाना व स्क्रबर की खामी प्रमुख थी। बोर्ड ने पहले पहल कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया और संतोषजनक उत्तर व खामियां न सुधारने पर बोर्ड के बद्दी स्थित क्षेत्रीय अधिकारी ने सदस्य सचिव को ऐसे नौं उद्योगों की रिपोर्ट भेज दी। सदस्य सचिव आदित्य नेगी ने कार्रवाई करते हुए सात उद्योगों मैसर्ज बॉस फार्मा, हाईटेक मेटा कास्ट, एसएमएस इंटरनेशनल बीबरेजिज, सूर्या एनवायरो, गोरसी इंडस्ट्रीज, सनफाइन हैल्थकेयर व हिल्स फूड एग्रो बे्रबरेजीज की बिजली काटने के आदेश जारी किए। एक कास्मेटिक व नवकार लाइफ साइंसेज को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर कमियां दूर करने को कहा है, तीन दिन के बाद बोर्ड के जेई उद्योग का दौरा कर रिपोर्ट भेजेंगे।

नहीं बख्शे जाएंगे, जारी रहेगी जांच

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बद्दी स्थित क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि बोर्ड की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App