साहब! चूहे छोड़ने वालों को सिखाओ सबक

By: Aug 12th, 2019 12:16 am

सुजानपुर -बस स्टैंड सुजानपुर के दुकानदार आजकल चूहों से परेशान हो गए हैं। यह परेशानी उन्हें लगातार घाटे में डाल रही है। इसके चलते अब थक-हारकर दुकानदारों ने स्थानीय लोगों से राहत की गुहार लगाई है। बताते चलें कि बस स्टैंड सुजानपुर के पास दर्जनों दुकानदार आजकल चूहों से परेशान हैं, क्योंकि जहां पर ये दुकानदार अपनी आजीविका के साधन जमाए हुए हैं, वहां पर शहर के ही कुछ लोग अपने घरों में पिंजरे लगाकर चूहों को पकड़ते हैं और जैसे ही अंधेरा होता है, तो उन्हें अपने घर से पकड़ कर उन दुकानदारों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पास इन्हें मैदान में खुला छोड़ देते हैं। इसके बाद यह चूहे मैदान की तरफ  न जाकर उन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगातार घुस रहे हैं और वहां पर व्यापारी भाइयों का नुकसान कर रहे हैं। इस तरह घरों में चूहे पकड़ने और उन्हें उन दुकानों के पास छोड़ने का कार्य बीते कई माह से चला हुआ है, लेकिन लोगों को बार-बार समझाने के बावजूद ये लोग नहीं माने हंै, जिसके चलते अब दुकानदारों ने सुजानपुर प्रशासन एवं पुलिस विभाग से ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। दुकानदारों में रेहड़ी-फड़ी यूनियन के महासचिव दिनेश डोगरा, दुकानदार नीरज शर्मा, चमन लाल मेहरा, शीला देवी एवं अन्य ने बताया कि हम सभी रेहड़ी-फड़ी लगाकर मैदान के साथ बस स्टैंड पर बीते कई वर्षों से दुकानदारी कर रहे हैं, लेकिन वर्तमान में जो स्थिति बनी है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आजकल रोजाना उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। रात को जब वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर जाते हैं, तो अगले दिन सुबह चूहों द्वारा दुकानों के अंदर का सारा सामान खराब किया होता है, जिसे बाद में कूड़ेदान में ही फेंकना पड़ता है। इसके चलते छोटे दुकानदार लगातार घाटे के साथ-साथ परेशानी झेल रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि शहर के ही कुछ लोग जैसे ही रात होती है, तो अपने घरों में जो उन्होंने चूहे पकड़े होते हैं उन्हें छोड़ने के लिए उनकी दुकानों के पास पहुंच जाते हैं और उन्हें खुले मैदान में छोड़ते हैं। चूहे मैदान में छोड़ने के बाद मैदान में न घूमकर सीधे उनकी दुकानों में आ जाते हैं, फिर वहां कुतर-कुतर कर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। दुकानदारों ने कहा है कि कई बार ऐसे लोगों को इस तरह का कार्य न करने को कहा जा चुका है। कई बार राहत की गुहार लगाई है, लेकिन लोग नहीं मानते हैं। अब हार कर दुकानदारों ने सुजानपुर पुलिस एवं नगर परिषद सुजानपुर व प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यूनियन के महासचिव ने बताया कि अबकी बार जब ऐसे लोग इस तरह का कार्य करने यहां पहुंचेंगे, तो उन्हें वहीं पर पकड़ा जाएगा और सीधे शिकायत सुजानपुर पुलिस से की जाएगी और उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि हम गरीब लोग जो छोटी दुकानदारी कर  अपना पालन-पोषण कर रहे हैं उन्हें राहत मिल सके उन्हें नुकसान न उठाना पड़े। सभी दुकानदारों  के साथ यूनियन के सदस्यों ने एक बार फिर से लोगों से गुहार लगाते हुए कहा है कि वे इस तरह का कार्य करना छोड़ दें, ताकि उन्हें रोजी-रोटी के लाले न पड़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App