सिटी ब्यूटीफुल में जन्माष्टमी की धूम

By: Aug 24th, 2019 12:02 am

सेक्टर-46 के श्री सनातन धर्म मंदिर में कृष्ण लीलाओं पर झूमे लोग

चंडीगढ़   – सेक्टर-46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकिया खास आकर्षण का केंद्र रही। शुक्रवार सुबह श्री गीता पाठ के बाद मंदिर के पुजारी पंडित राहुल कि ओर से किए गए हवन और पुर्णाहुति के साथ शुरू हुए इस उत्सव में महिला स्कीर्तन मंडली की ओर से कीर्तन किया गया। उसके बाद आसपास के सेक्टरों के बच्चो की ओर से भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी घटनाओं को लेकर रासलीला प्रस्तुत की गई। वृंदावन से आए जाने-माने भजन गायक श्री भगवन भैया जी महाराज की ओर से प्रस्तुत भजनों से श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबंधकों की ओर से दर्शकों की सुविधा के लिया मंदिर परिसर और बाहर बीस बाई आठ फुट की ऐलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी। भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की मिसाल को लेकर टीआर की गई झांकी खास आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा गोवर्धन पर्वत और भगवान ब्रह्म सहित अन्य झांकिया भी विशेष तौर पर सजाई गई थी। इन झाकियों का प्रबंध करने वाले मंदिर कमेटी के प्रबंधक मेंबर ओपी सचदेवा और श्री मिगलानी ने बताया कि इन झांकियों को कोलकत्ता के कलाकारों की ओर से तैयार किया गया है। आसपास के सेक्टर के नन्हे बच्चों की ओर से भगवान श्री कृष्ण के जीवन से सबंधित रासलीला और भक्ति गीतों पर नाच कर भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म का जश्न मनाया गया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान जतिंदर भाटिया, सचिव सुशिल सोफ्ट ने बताया कि 24 अगस्त को नंद उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने इस उत्सव के आयोजन को सफल बनाने के लिए दिए गए सहयोग को लेकर श्री सनातन धर्म सभा के मैंबर धर्मपाल गुप्ता, डीडी शर्मा, बीआर सहिवाल, एसपी बगई और संदीप शर्मा का धन्यवाद किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App