सिहुंता-चुवाड़ी सड़क पर दौड़ी गाडि़यां

By: Aug 24th, 2019 12:18 am

लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए खोला मार्ग, लोगों को मिली राहत

चुवाड़ी –भारी बारिश के कारण बंद सिहंुता- चुवाड़ी मार्ग शुक्रवार शाम छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार शाम करीब साढ़े छहे बजे मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोलने में सफलता हासिल की। लोक निर्माण विभाग बारिश का सिलसिला थमने के बाद से ही मार्ग पर बडे़ वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने के लिए काम छेड़े हुए है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण सिहंुता-चुवाड़ी मार्ग पर जगह- जगह भू-स्ख्लन होने और डंगे ढहने से वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई थी। मार्ग बंद होने के चलते सिहंुता तहसील सहित दर्जनों पंचायतों का संपर्क उपमंडल मुख्यालय से कटकर रह गया था। सिहंुता के लोगों को काम के सिलसिले में चुवाड़ी पहंुचने के लिए वाया नूरपुर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा था। लोक निर्माण विभाग ने बारिश का दौर थमने के बाद ही से मार्ग पर यातायात बहाली को लेकर काम चला रखा था। जिसके चलते शुक्रवार शाम को मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोलने में सफलता हासिल की है। शुक्रवार शाम से सिहंुता- चुवाड़ी मार्ग पर छोटे वाहनों के सरपट दौड़ने का क्रम आरंभ होने से लोगों ने राहत महसूस की है। उधर, लोक निर्माण विभाग चुवाड़ी उपमंडल के सहायक अभियंता कल्याण भट्ट ने बताया कि बारिश के कारण बंद सिहंुता-चुवाड़ी मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। मार्ग पर बडे़ वाहनों की आवाजाही बनाने को लेकर लगातार काम जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App