सीजीसी झंजेड़ी में इशरे से रू-ब-रू करवाए छात्र

By: Aug 24th, 2019 12:05 am

मोहाली – चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कालेजेस झंजेड़ी (सीजीसी) की ओर से इंजीनियरिंग के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के साथ फ्रेशर्स को पेश करने के उद्देश्य से सभी फ्रेशर्स के साथ-साथ इंजीनियरिंग के वरिष्ठ छात्रों के साथ इशरे (दि इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग और एयर कंडीशनिंग) का एक इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया। संस्थान के प्रबंधकों के अनुसार सत्र की व्यवस्था एप्लाइड साइंसेज विभाग द्वारा विशेष रूप से मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए की गई थी। छात्रों को इशरे के तकनीकी पहलुओं और सीजीसी झंजेड़ी में स्थापित इसके छात्र अध्याय के बारे में जानकारी दी गई।  इस दौरान कार्यक्रम में अजय बंसल, अध्यक्ष चंडीगढ़ चैप्टर), विक्रम जैदका, छात्र अध्यक्ष, दीपक खुराना-के -12 अध्यक्ष,  अनिल दुग्गल-तकनीकी समिति, शालीन महाजन-टेक। समिति के अलावा रविंदर पाल-सीडब्ल्यूसी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में अजय बंसल ने अपनी प्रस्तुति में दुनिया भर में इशरे और उसके नेटवर्क की विस्तृत गतिविधियों को समझाया। उन्होंने छात्रों को बताया कि इशरे के मूल उद्देश्य भारत में भावी एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) इंजीनियरों को प्रशिक्षित करना और इशरे जॉब जंक्शन पर करियर मार्ग दर्शन और क्विज प्रदान करना है। श्री बंसल ने आगे कहा कि कैसे इशरे छात्रों के भविष्य को आकार देने में मदद कर सकता है, अगर उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले अवसर ग्रहण कर लेते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App