सीटू ने मांगी 250 रुपए दिहाड़ी

By: Aug 16th, 2019 12:12 am

टीहरा –सीटू से संबंधित मनरेगा मजदूर यूनियन के बैनर तले बुधवार को टीहरा में सैकड़ों महिला मजदूरों ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व यूनियन की अध्यक्ष किरणबाला, सचिव निर्मला देवी, मंजू देवी, प्रोमिला, अत्ती देवी, राजकुमारी, निलमा, मीरा, कांता, कंचन देवी, चंद्रावती, शारदा देवी, रीनू, बबली, कृष्णी, बीना, बिटो, रजनी, शांता देवी, रशिमा, हेमा देवी, ममता, सीता और निर्मला देवी ने किया। इसके अलावा रणताज राणा, करतार सिंह चौहान, रामचंद, रुप चंद, मान सिंह, रिंकू, विक्की भी मौजूद रहे। मजदूरों ने टीहरा पंचायत घर से तहसील कार्यालय तक रैली निकाल अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उसके बाद नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री हिमाचल प्रदेश को मांग पत्र भेजे। सीटू के जिला प्रधान व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से हिमाचल सरकार से मांग की गई कि मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 250 रुपए की जाए, 120 दिनों का रोजगार दिया जाए और मजदूरों को काम करने के लिए औजार दिए जाएं। इसी के साथ साप्ताहिक अवकाश दिया जाए और मनरेगा में मिस्त्रियों का प्रावधान किया जाए। इसके अलावा आठ घंटे काम करवाने के बाद निर्धारित पूरी दिहाड़ी दी जाए और पैमाइश के बहाने मजदूरी में कटौती करने का नियम समाप्त किया जाए। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार ने अभी तक राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया है। जिस कारण मजदूरों को मिलने वाली वाशिंग मशीन, सोलर लैंप, इंडक्शन हीटर और साइकिलें स्वीकृत नहीं हो रही हैं। यूनियन ने मांग की है कि बोर्ड का अध्यक्ष जल्द नियुक्त किया जाए और लंबित सभी लाभ जारी किए जाएं और वाशिंग मशीनों पर लगी रोक हटाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App