सुजानपुर में बनेगा मुख्यमंत्री लोक भवन

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

सुजानपुर – करीब 25 लाख से सुजानपुर उपमंडल में मुख्यमंत्री लोक भवन बनाया जाएगा। इसके लिए भूमि पैमाइश का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लोक भवन में बैठकों का आयोजन रहने की व्यवस्था के साथ-साथ भोजन बनाने की व्यवस्था भी होगी। इसके साथ साथ अत्याधुनिक तरीके से इसमें एक मीटिंग हाल एवं भवन पार्किंग के साथ सुविधा स्वरूप बनाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी इसके लिए दो-तीन दिन में भूमि निरीक्षण का कार्य पूरा करेंगे। हालांकि इसके निर्माण के लिए जो नियम एवं शर्तें संभावित भूमि निर्धारित की गई हैं, उन्हीं मापदंडों पर इसे बनाने पर मुहर लगाई जाएगी। सबसे पहले इसे पंचायत चबूतरा में बनाने की योजना थी। भूमि निरीक्षण का कार्य भी लगभग पूरा हो गया था, लेकिन वन विभाग की क्लीयरेंस न मिलने के चलते उस स्थान को रद्द कर दिया गया है। अब इस भवन को बनाने के लिए नई भूमि की तलाश की जा रही है। इसके लिए विभागीय टीम दो-तीन दिन में भूमि निरीक्षण कर इसे बनाने की आगामी कार्रवाई शुरू करेगी। खंड विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल ने बताया कि मुख्यमंत्री लोक भवन अत्याधुनिक तरीके से बनाया जाएगा, जिसमें एक मीटिंग हाल, दो कमरे, एक रसोई घर और पार्किंग की व्यवस्था होगी। यह भवन विकास खंड की पंचायतों के किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल होगा। विशेष रूप से महिला मंडल युवक मंडल ग्राम पंचायत बैठकों कार्यों के लिए मीटिंग हाल को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही कमरों में रहने की व्यवस्था रसोईघर में भोजन बनाने की व्यवस्था होगी। इसके लिए नियम एवं शर्तें लागू होंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए 25 लाख का बजट निर्धारित किया है। इसके अलावा इलाके के सांसद-विधायक इसे और बेहतरीन बनाने के लिए अपनी ओर से बजट दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल सुजानपुर की किसी ऐसी पंचायत में इस मुख्यमंत्री लोक भवन को बनाया जाएगा, जहां पर इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा लिया जा सके। वर्तमान में विभिन्न पंचायतों में भूमि निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। आगामी सप्ताह भर के भीतर भूमि निरीक्षण का कार्य पूरा कर इसके निर्माण कार्य को शुरू करवाने पर मोहर लगाई जाएगी। इस भवन के बनने से पंचायत के सभी वर्गों को फायदा सरकारी कार्यक्रमों के साथ-साथ महिला मंडलों, पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों, युवक मंडलों, सरकारी मंडलों की तमाम बैठकों का आयोजन इसमें किया जा सकेगा। इसके लिए नियम एवं शर्तें निर्धारित रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App