सुन्नी में सजा संस्कृत सप्ताह

सुन्नी –हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी में संस्कृत सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित श्लोक वाचन प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से दशम तक के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की तथा स्वर व लय बद्घ तरीके  से श्लोकों का वाचन किया। विद्यालय के प्रेस सचिव हेम प्रकाश शास्त्री ने बताया कि रक्षाबंधन से 3 दिन पूर्व और रक्षा बंधन से 3 दिन बाद तक पूरे विश्व में संस्कृत सप्ताह मनाया जाता है और इस सप्ताह में विभिन्न प्रकार की संस्कृत से संबंधित गतिविधियां करवाई जाती है। विद्यालय में आयोजित संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता के बाद विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित राखियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिनमें बच्चों ने अपने नन्हे नन्हे हाथों से सुंदर-सुंदर राखियों का निर्माण किया था। जिन्हें विद्यालय के सभी बच्चों व अध्यापकों ने निहारा और उनकी प्रशंसा की ।विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा गुप्ता ने समस्त  बच्चों और अध्यापकों को संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता में सहभागिता की प्रशंसा की तथा राखी की बधाई दी।