सुबाथू स्कूल में ‘डंगे नालुए…’

By: Aug 24th, 2019 12:12 am

अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन, छात्रों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

सुबाथू –सुबाथू छात्र स्कूल में चल रही अंडर-19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक चंद्रेश्वर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का स्कूल प्रागण पहुंचने पर सभी अध्यापकों व बच्चों ने भव्य स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के बाद स्थानीय स्कूल की ओर से वंदेमातरम् की प्रस्तुति दी गई। स्कूल की प्रधानाचार्य वकुल मेेहता ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं, स्कूल अध्यापकों ने भी मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विक्की चौहान की फेमस पहाड़ी नाटी डुंगे नालुए की जोरदार प्रस्तुति के दौरान मुख्यातिथि सहित मंच पर आसीन सभी अतिथि थिरकने पर मजबूर हो गए । मुख्यातिथि ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सैकड़ों छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए खेलकूद प्रतियोगिता में आगे आने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एडीपीओ सरला ठाकुर, प्रधानाचार्य वकुल मेहता, डीईपी राजेश कुमार, पीईटी विनोद कुमार, मंच सचिव हेम कुमार शर्मा, विनोद मारवाह सहित अन्य अतिथिगण मौजूद रहे। गौर रहे की 21 अगस्त से शुरू हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला सोलन के 47 स्कूलों के 506 बच्चों ने अपना हुनर दिखाया है। वालीबाल प्रतियोगिता में देलगी स्कूल विजेता, बसाल उपविजेता, कबड्डी में जगात खन्ना विजेता, सलोगड़ा उपविजेता, खो-खो में डूमैहर विजेता, कादूर उपविजेता, बैडमिंटन में कुफ्टू विजेता, कुठाड़ उपविजेता, रेसलिंग में पट्टा महलोग विजेता, नवज्योति खरूणी उपविजेता, योगा में कवारग विजेता व सोलन उपविजेता, मार्चपास्ट में सुबाथू कन्या स्कूल विजेता, सुबाथू छात्र स्कूल उपविजेता रहा। वहीं 59 किलोग्राम में भावना पट्टा ने प्रथम स्थान व मनिषा नालागढ़ ने दूसरा स्थान हासिल किया। 62 किलोग्राम आंचल धर्मपुर प्रथम व कविता दूसरे स्थान पर रही। 65 किलोग्राम में हिमानी पट्टा पहला स्थान व मानसी धर्मपुर दूसरे स्थान पर रही। 68 किलोग्राम में कृतिका खरौनी ने प्रथम व ज्योति पट्टा ने दूसरा स्थान हासिल किया। 72 किलोग्राम में तमन्ना पट्टा ने पहला स्थान व खरौनी की सलोनी ने दूसरा स्थान हासिल किया।  76 किलोग्राम में मेघा पट्टा पहले स्थान व नवज्योति खरौनी दूसरे स्थान पर रही।  जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 63 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 21 से 24 सितंबर तक जिला मंडी के जंजीली में खेली जाएगी। इसमें वालीबाल के 12, कबड्डी के 12, खो-खो के 12, बैडमिंटन के पांच, योग के सात रेसलिंग के दस  व टेबल टेनिस के पांच खिलाड़ी अन्य टीमों को टक्कर देंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App