सुरक्षा घेरे में मणिमहेश पहुंचेंगे भक्त

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

यात्रा शुरू करने से पहले प्रशासन ने एडवांस में की खाकी की तैनाती

चंबा -उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल एवं भोले की तपोस्थली मणिमहेश में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से सुरक्षा मिलना शुरू हो गई है। आधिकारिक यात्रा शुरू होने से पहले दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने एडवांस मंे पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है। यात्रा को लेकर सेक्टर मंे बंटे उपमंडल भरमौर के मुख्य एवं संवेदनशील स्थानोें पर खाकी का पहरा रहेगा। न्हौण के करीब आने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दिन-प्रतिदिन सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। बड़े न्होण के नजदीक आते एवं आधिकारिक यात्रा शुरू होने के बाद जुटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की बात कही है ताकि  सुरक्षा मंे किसी तरह की चूक न हो। उधर जिला एवं उपमंडल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए दी जाने वाली स्वास्थ्य एवं रेस्क्यू जैसी विभिन्न तरह की सुविधाएं भी दो दिन पहले ही मुहैया करवाने की बात कही है। वहीं यात्रा के मद्देनजर सड़कों केे साथ ही मार्गों की ऊबड़-खाबड़ को भी दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं भोले केे दर पहुंंचने मंे दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उधर पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका का कहना है कि मणिमहेश यात्रा को लेकर बुधवार से सुरक्षा प्रबंध कर दिए हैं। प्राथमिक स्तर मुख्य एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

एंट्री प्वाइंट पर होगी वाहनों की चैकिंग

मणिमहेश यात्रा के दौरान जिला के एंट्री प्वाइंट पर स्थापित की गई चैक पोस्ट से गुजरने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों को भी चैक किया जाएगा। निजी वाहनों के साथ चंबा से बाहरी राज्यों के लिए चलने वाली निगम की बसों पर भी निगरानी रखी जाएगी। पवित्र मणिमहेश यात्रा को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पहले की तरह सेक्टर मंे बंटे जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सुरक्षा के साथ ही दिन-रात स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य कैंपों पर डाक्टर के साथ विभाग की टीम मौजूद रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App