सुलपुर स्कूल भवन ध्वस्त

सरकाघाट –उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला जबोठ व सुलपुर के पुराने जर्जर भवन मंगलवार देर शाम को क्षेत्र में हुई भारी बारिश से ध्वस्त हो गए। बता दें कि यह बारिश 10 से तीन बजे के बीच होती, तो कुछ भी हो सकता था। स्थानीय पंचायत प्रधान रिंकू चंदेल ने बताया कि क्षेत्र में स्कूलों की खस्ता हालत इस बात का जीता जागता सबूत है कि प्रशासन कितना गंभीर है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों के भवनों को गिराने के लिए कई सालों से विभाग से डिस्मेंटल करने का प्रोसेस चलाया हुआ है। कई बार पीडब्ल्यूडी के जेई को इसका एस्टीमेट बनाने को भी बोला गया, लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने बताया कि जवोठ में 22 बच्चे व सुलपुर स्कूल में मात्र 25 बच्चे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जर्जर कमरों का मलबा उठाना अति आवश्यक है और नए भवन बनाए जाएं, ताकि वहां पर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की जिंदगी और भविष्य सुरक्षित किया जा सके।