सेना को हाई अलर्ट करने का अनुच्छेद 35 ए से लेना-देना नहीं: उमर

By: Aug 2nd, 2019 5:29 pm

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वायु सेना तथा थल सेना को हाई अलर्ट पर रहने के सरकार के निर्देश की सूचनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इसका राज्य से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35 ए या परिसीमन से कुछ लेना-देना नहीं है। श्री उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, “राज्य की जो मौजूदा स्थिति है, उसके लिए थल सेना तथा वायु सेना को अलर्ट पर रखना पड़ेगा। इसका अनुच्छेद 35 ए या परिसीमन से कुछ लेना देना नहीं है। वास्तविक स्थिति इससे अलग है।”  उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को घाटी में 28,000 अतिरिक्त सैनिकों को भेजने का फैसला लिया है। श्री मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने थल सेना तथा वायु सेना को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App