सेप्टिक टैंक में डूबा बच्चा

By: Aug 11th, 2019 12:01 am

पांवटा में दिल दहला देने वाला हादसा, तलाश के बाद मिला शव

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के किशनपुरा में शुक्रवार शाम से लापता छह वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ है। पुलिस ने बच्चे के शव को टैंक से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं, शिमला से आई फोरेंसिक टीम ने शनिवार को मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को घर से बाहर खेलने गया छह वर्षीय बच्चा बलराम पुत्र जुगल किशोर अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। करीब देर रात नौ बजे छानबीन के दौरान बच्चे का शव घर से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर एक एकांत भवन के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, घर से आधा किलोमीटर दूर बच्चे का शव निर्माणाधीन मकान में मिलना परिजनों में शंका भर रहा है। हालांकि पुलिस के मुताबिक मामला दुर्घटना का लग रहा है और हो सकता है कि बच्चा खेलते हुए टैंक में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई, लेकिन परिजनों ने बच्चे की हत्या का शक जताया है। परिजनों के मुताबिक बच्चा इतनी दूर खेलने जाता ही नहीं था। थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय शर्मा ने बताया कि छह वर्षीय बच्चे की लापता होने की शिकायत आई थी। कुछ घंटे बाद ही बच्चे का शव एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा लिए हैं। प्रारंभिक जांच में बच्चे की मौत पानी के डूबने से हुई लग रही है। फिर भी पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App