सेब का ट्रक लुढ़का

मतियाना के पास धैनघाटी में पेश आया हादसा, छानबीन में जुटी खाकी

मतियाना –मतियाना के पास एनएच पांच पर धैनघाटी में मंगलवार रात को सेब से भरा ट्रक एचपी 62ए-3671 सड़क से नीचे जा लुढ़का। सड़क से लगभग 50 फुट नीचे गिरी गाड़ी पलटे खाने के बाद सेब के पेड़ों में अटक गई और बगीचे में इस तरह से खड़ी हो गई मानो वहां पर पार्क की हो। गनीमत ये रही कि गाड़ी वहीं रूक गई। अन्यथा उसके नीचे बने मकान पर भी गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में चालक अंकुश को ज्यादा गहरी चोटें नहीं आई है। गाड़़ी में कामेश्वर शर्मा गांव चलुटी की 381 पेटी और श्याम सिंह गांव भलेच सरीवन की 63 पेटियों सहित अन्य बागबानों का सेब लोड था और गाड़ी धैनघाटी से लखनऊ को जा रही थी। गाड़ी मंे लोड सेब की कीमत लाखों मंे है जिससे बागबानों को बड़़ी क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम और घने कोहरे के कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी रोड से बाहर हो गई। वहीं गाड़ी के गिरने से सेब के बगीचे में दस से ज्यादा पौधों का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दुर्घटना के कारण्ह्याों की जांच कर रही है।