सेरी मंच पर आस्था का सैलाब

By: Aug 25th, 2019 12:25 am

जन्माष्टमी के मौके पर चंबा के काकू राम के भजनों पर झूमे भक्त; छोटी काशी में आए हनुमान, भगवान शिव ने दिया आशीर्वाद

मंडी -जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर मंडी के सेरी मंच पर आयोजित भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान चंबा जिला के कलाकार काकू राम ठाकुर ने श्रद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने जहां अपने भजनों से कृष्ण लीलाओं का गुणगान किया।  वहीं, माता की भेंटे भी प्रस्तुत कीं। काकू राम ठाकुर ने गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने मेला मैय्या दा सजदा हर साल, उच्चियां पहाड़ां वाली मां, हमें मां ने बुलाया है, मेरा भोला है भंडारी आदि भेंटे प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडयाल प्रोडेक्शन मंडी की ओर से मांडव्य कला मंच के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में मांडव्य कला मंच के कत्थक नृतक दिनेश गुप्ता व उनके शिष्य लतेश कश्यप जैसे कलाकारों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। भजन संध्या में अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डा. आरके अभिलाषी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके अलावा मांडव गैस के कार्यकारी निदेशक सुधांशु कपूर व सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान सेरी मंच के साथ भगवान कृष्ण का झूला भी स्थापित किया था। लोगों ने झूला झुलाकर शीश नवाया और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंडयाल प्रोडक्शन के विजेशू मंडयाल, भूपेश मंडयाल, कुलदीप गुलेरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App