सोना और महंगा

By: Aug 9th, 2019 12:07 am

550 रुपए उछला, पहली बार 38 हजार के पार

नई दिल्ली – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में पिछले सत्र में आई जबरदस्त तेजी के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपए की छलांग लगाकर 38 हजार के स्तर को पार कर अब तक के रिकार्ड स्तर 38470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में पीली धातु पहली बार 38 हजार के पार पहुंची है। संसद में पांच जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 4300 रुपए महंगा हो चुका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 630 रुपए की मजबूती के साथ 44300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में सोना 1500 डालर प्रति औंस के करीब पहुंच गया था। हालांकि मुनाफा वसूली का दबाव दिखा, जिससे सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत उतरकर 1496.60 डालर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अक्तूबर का अमरीका सोना वायदा 0.64 प्रतिशत उतरकर 1497.70 डालर प्रति औंस पर रहा। चांदी 0.19 प्रतिशत उतरकर 17.07 डालर प्रति औंस बोली गई। ऊंची कीमत के कारण स्थानीय बाजार में मांग नहीं आ रही है, लेकिन विदेशों में कीमतें बढ़ने के कारण यहां भी सोने के दाम बढ़े हैं। इसके साथ ही डालर की तुलना में रुपए में भारी गिरावट से भी पीली धातु को बल मिला है। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 550 रुपए चढ़कर 38470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का रिकार्ड स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 38300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 700 रुपए की छलांग लगाकर 28500 रुपए पर पहुंच गई। पीली धातु की तरह सफेद धातु में भी तेजी का रुख बना हुआ है। चांदी हाजिर 630 रुपए की तेजी के साथ 44300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 845 रुपए चढ़कर 43830 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए चमककर क्रमशः 87 हजार और 88 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App